VIVO Pro Kabaddi लीग के 92वें मैच में पटना ने पुणेरी को हराया, नीरज का रिकॉर्ड प्रदर्शन

मंगलवार, 17 सितम्बर 2019 (00:31 IST)
पुणे। पटना पायरेट्स ने पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बालेवाड़ी में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 92वें मैच में रविवार रात पुणेरी पलटन को 55-33 से शिकस्त दी। इस सीजन में पटना ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके हीरो रहे प्रदीप नरवाल जिन्होंने सीजन का 10वां और लगातार 6ठा सुपर-10 हासिल किया। प्रदीप ने कुल 18 रेड प्वॉइंट्स हासिल किए। 
 
प्रदीप का शानदार साथ दिया नीरज कुमार जिन्होंने हाई फाइव करते हुए 11 टैकल प्वॉइंट्स लिए, जो प्रो कबड्डी इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट्स के रिकॉर्ड की बराबरी हैं। मनजीत छिल्लर और अब नीरज कुमार दोनों के नाम 11-11 टैकल प्वॉइंट्स हो गए हैं। 
 
पुणेरी की तरफ से पंकज मोहिते (7 रेड प्वॉइंट्स) और मनजीत (7 रेड और 1 टैकल प्वाइंट) ने भरपूर कोशिश की लेकिन टीम को जीत न दिला सके। प्रो कबड्डी इतिहास में पटना की पुणेरी पर 15 मैचों में यह 11वीं जीत है, जबकि इस सीजन में ये पटना की पुणेरी पर पहली जीत है। इस जीत के बाद पटना अब अंक तालिका में 16 मैचों में 35 अंकों के साथ 8वें पायदान पर आ गई है जबकि पुणेरी इस हार के बाद 10वें स्थान पर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी