प्रो कबड्डी : 1 करोड़ से ज्यादा में बिके 2 खिलाड़ी

Webdunia
गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (13:33 IST)
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

सातवें सीजन के लिए इसी साल अप्रैल में हुई नीलामी में 2 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा में बिके। हालांकि पिछले सीजन में 6 खिलाड़ी एक करोड़ रुपए से ज्यादा में बिके थे। इस साल सिद्धार्थ देसाई को तमिल थलाइवाज ने 1.45 करोड़ रुपए में खरीदा, वहीं नितिन तोमर को पुनेरी पल्टन ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में टीम का हिस्सा बनाया।

इस साल प्रो कबड्डी लीग के मैच नए समय पर कराए जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग 2019 की शुरुआत तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा टीमों के बीच मैच से होगी। लीग का पहला मैच हैदराबाद के गजीबाउली स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग-7 की विभिन्न टीमों के प्रबंधन ने अपनी-अपनी टीम के मैच के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। मुकाबले शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे।

प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
1. सिद्धार्थ देसाई : 1.45 करोड़ रुपए (तमिल थलाइवाज) 
2. नितिन तोमर : 1.20 करोड़ रुपए (पुनेरी पल्टन)
 
3. राहुल चौधरी : 94 लाख रुपए (तमिल थलाइवाज)
पिछले सीजन में तेलगू टाइटंस की ओर से खेलने वाले राहुल चौधरी इस बार तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्हें तमिल थलाइवाज ने 94 लाख रुपए में खरीदा है। राहुल अब तक प्रो कबड्डी लीग में 100 मैच खेल चुके हैं और 876 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष खिलाड़ी हैं।
 
4. मोनू गोयत : 93 लाख रुपए (यूपी योद्धा)
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में सबसे महंगे रहे मोनू गोयत सातवें सीजन में 93 लाख रुपए में बिके और चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मोनू को पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ 51 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इस साल नीलामी में यूपी योद्धा ने खरीदा है।
 
5. संदीप नरवाल : 89 लाख रुपए (यू मुंबा)
पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन की ओर से खेलने वाले संदीप नरवाल को सातवें सीजन के लिए यू मुंबा ने 89 लाख रुपए में खरीदा है और वे पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। संदीप पर गुजरात फॉर्चूनजायन्ट्स, यू-मुंबा, दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स 4 टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन बाजी यू मुंबा ने मारी।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख