क्वितोवा को 4-6, 6-4, 0-6 से पराजय झेलनी पड़ी, वहीं सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने इसराइल के डुडी सेला को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया।
अर्जेंटीना के पांचवीं वरीयता प्राप्त जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने जर्मनी के पीटर गोजोवजिक को 6-3, 6-4, 6-3 से मात दी। अब उनका सामना स्पेन के फेलिसियानो लोपेज से होगा जिसने अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। स्पेन की गारबाइन मुगुरूजा ने ब्रिटेन की वाइल्डकार्ड धारी नाओमी ब्रोडी को 6-2, 7-5 से हराया। (भाषा)