बार्सीलोना। चैंपियंस लीग धुरंधर रीयाल मैड्रिड को लीग के इतिहास में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिए बुधवार को हर हालत में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को हराना होगा। जिनेदीन जिदान की टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाएगी।
ग्रुप बी में मोंशेंग्लाबाख आठ अंक लेकर शीर्ष पर है।मैड्रिड और शखतार के सात अंक हैं, जबकि इंटर मिलान के पांच अंक हैं। अभी चारों टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं। ग्रुप एच में पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और लेइपजिग में से एक ही टीम आगे बढ़ेगी।