स्विस मास्टर ने तीसरा सेट 6-3 से जीता लेकिन चौथा सेट 3-6 से गंवा भी दिया। इसके बाद फेडरर ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए निर्णायक सेट 6-1 से निपटा दिया। स्विस मास्टर ने 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018 में छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2009 में एक बार फ्रेंच ओपन, 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017 में आठ बार विंबलडन और 2004, 2005, 2006, 2007, 2008 में पांच बार यूएस ओपन के खिताब जीते हैं।
सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने वाले खिलाड़ियों में फेडरर-20 के बाद स्पेन के राफेल नडाल (16), अमेरिका के पीट सैम्प्रास (14), एमर्सन (12), जोकोविक (12), लेवर (11), स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग (11) और अमेरिका के बिल टिल्डेन (10) शामिल हैं।
तीन घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में दूसरी सीड फेडरर ने 24 एस और 41 विनर्स लगाए जबकि छठी सीड सिलिच ने 16 एस और 45 विनर्स लगाए। फेडरर ने 13 बार में से छह बार सिलिच की सर्विस तोड़ी जबकि क्रोएशियाई खिलाड़ी ने चैंपियन की नौ मौकों में दो बार सर्विस तोड़ी। फेडरर अपनी सर्विस पर अंक जीतने के मामले में सिलिच पर भारी पड़े। उन्होंने पहली सर्विस पर 79 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 58 फीसदी अंक बटोरे। सिलिच के लिए यह आंकड़ा 69 और 50 रहा।
अपना 20 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के बाद फेडरर ने नार्मन ब्रुक्स ट्रॉफी उठाते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, यह सब कुछ अविश्वसनीय है, मेरा स्वप्निल सफर जारी है और मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।'