बोपन्ना ने जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

गुरुवार, 8 जून 2017 (20:09 IST)
पेरिस। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ग्रैंड स्लैम जीतने का अपना सपना आखिर पूरा कर लिया है। बोपन्ना ने गुरुवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। बोपन्ना और कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की की सातवीं सीड जोड़ी ने जर्मनी की एना लीना ग्रोएनफील्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फराह की जोड़ी को एक घंटे छ: मिनट के कड़े संघर्ष में 2-6, 6-2,12-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
37 वर्षीय बोपन्ना का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे वर्ष 2010 में यूएस ओपन के पुरुष युगल के फाइनलिस्ट रहे थे। उसके सात साल बाद जाकर बोपन्ना किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे और इस बार उन्होंने खिताब को अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया।
 
बोपन्ना इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे और फ्रेंच ओपन में उन्होंने खिताब जीत लिया। बोपन्ना और डाबरोवस्की की जोड़ी ने पहला सेट बेहद आसानी से 2-6 से गंवा दिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल की।
 
मैच अब सुपरटाइब्रेक में चला गया। सुपरटाइब्रेक में बोपन्ना-डाबरोवस्की ने 12-10 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। दोनों जोड़ियों ने तीन-तीन बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। बोपन्ना-डाबरोवस्की ने तीन एस लगाने के अलावा तीन विनर्स भी लगाए। विपक्षी जोड़ी ने चार डबल फाल्ट किए और चार बेजां भूलें कीं।
 
बोपन्ना अपने करियर में पुरुष युगल में चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में, दो बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में, दो बार विंबलडन के सेमीफाइनल में और एक बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने मिश्रित युगल में चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल और एक-एक बार विंबलडन तथा यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़ी पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे और 37 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। बोपन्ना के करियर का यह 17वां युगल खिताब है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें