साइना न्यूजीलैंड ओपन में दुनिया की 212वें नंबर की खिलाड़ी से हारी

बुधवार, 1 मई 2019 (18:47 IST)
आकलैंड। भारत की साइना नेहवाल को बुधवार को यहां न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में दुनिया की 212वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वैंग झियी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन एच एस प्रणय और बी साई प्रणीत आगे बढ़ने में सफल रहे। 
 
लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी 29 साल की साइना को महिला एकल मुकाबले में 19 साल की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक घंटे और सात मिनट में 16-21, 23-21, 4-21 से हार झेलनी पड़ी। 
 
पुरुष एकल में प्रणय और प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई। प्रणय ने कीन येयु लोह को 21-15, 21-14 से सीधे गेम में हराया जबकि प्रणीत को हमवतन भारतीय शुभंकर डे पर 21-17, 19-21, 21-15 से जीत दर्ज करने के लिए 71 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। 
 
लक्ष्य सेन का अभियान भी पहले दौर में थम गया। इस भारतीय खिलाड़ी को एक घंटा और आठ मिनट चले मुकाबले में ताइवान के वैंग जू वेई के खिलाफ 21-15, 18-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी तीन गेम चले कड़े मुकाबले में ल्यु शुआनशुआन और शिया युटिंग की चीन की जोड़ी के खिलाफ 14-21, 23-21, 14-21 से हार गई। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के जोशुआ फेंग और जैक जियांग को 21-17, 21-10 से हराया। 
 
साइना ने पहले गेम में धीमी शुरुआत की जिससे चीन की उनकी प्रतिद्वंद्वी ने 0-4 की बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को बरकरार रखते हुए पहला गेम 16-21 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी वैंग ने साइना को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी 23-21 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबला 1-1 से बराबर करने में सफल रही। 
 
तीसरे और निर्णायक गेम में वैंग झियी पूरी तरह हावी रही और उन्होंने लगातार 8 अंक के साथ मजबूत बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम जीत लिया। महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को भी दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी चीन की ली शुएरुई के खिलाफ 9-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी