पहले दो एकल मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। विश्व युगल रैंकिंग में 222वें स्थान पर मौजूद सानिया पहली बार मौजूदा टूर्नामेंट में खेलने उतरीं। सानिया और 119वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता ने युगल मैच में 174वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी ना-लेई हान और 441वें नंबर की ना री किम को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले 433वीं रैंकिंग की रूतुजा भौसले ने पहले एकल में सू जियोंग जांग को 7-5, 6-4 से हराकर भारत को आगे कर दिया। लेकिन दूसरे मैच में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता रैना के ना-लेई हान के हाथों 4-6, 0-6 से हारने से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया।