सानिया मिर्जा का जुड़ने जा रहा है मोहम्मद अजहरुद्दीन से रिश्ता, बहन बनेगी बेटे की दुल्हन
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (11:35 IST)
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे मोहम्मद असद के बीच रोमांस के चर्चे कई दिनों से चल रहे थे। अब जल्द ही इस पर शादी की मुहर लगने जा रही है।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक सानिया मिर्जा ने कहा है कि उनकी बहन अनम दिसंबर में शादी कर रही हैं। दोनों की शादी की अफवाहें कई दिनों से चल रही थीं। सानिया ने कहा कि हम हाल ही में पेरिस में बैचलर पार्टी मनाकर लौटे हैं और हम बेहद उत्साहित हैं।
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा फैशन स्टाइलिस्ट हैं। शादी की अफवाहें तब उड़ी थीं, जब अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद असद के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया था- 'फैमिली।'
सानिया मिर्जा ने कहा है कि अनम एक अच्छे लड़के के साथ शादी कर रही है। उनका नाम असद है और वे मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं। सानिया ने कहा कि दोनों परिवार इस शादी को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि सानिया मिर्जा ने शादी की तारीख नहीं बताई।