त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय साइक्लिस्टों के साथ साथ एमेच्योर राइडर भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस रेस की श्रेणियों की जानकारी देते हुए बताया कि पुरूषों के एलीट इवेंट में 45 किलोमीटर और महिलाओं में 30 किलोमीटर की रेस होगी। एमेच्योर चैंपियनशिप में पुरूषों और महिलाओं में 30 किमी. की रेस होगी।
इसके साथ माउंटेन बाइक्स/हाईब्रिड, रोड रेस, 10 किमी. की ओपन राइड और 5 किमी. की ग्रीन राइड रेस होगी। इस अवसर पर सक्षम पैडल दिल्ली के इस वर्ष के अभियान, 'बी द चेंज' को लांच किया गया। (वार्ता)