अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स

मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:39 IST)
न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने मागडा लिनेट को 6-4, 6-0 से हराकर अमेरिकी ओपन में शानदार शुरूआत की। छह बार यहां खिताब जीत चुकी सेरेना पिछले साल बेटी को जन्म देने के कारण यहां नहीं खेल सकी थी। 
 
 
दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की लिनेट पहली बार सेरेना का सामना कर रही थी। अब सेरेना का सामना जर्मनी की कारिना विथोफ्ट से होगा जबकि तीसरे दौर में बड़ी बहन वीनस से टक्कर हो सकती है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी