इस लिस्ट में दूसरा नंबर टेनिस प्लेयर कैरोलिन वोजनियाकी का हैं जिनकी सालाना कमाई 1.3 करोड़ डॉलर है। इसमें से 60 लाख डॉलर वह एंडोर्समेंट से कमाती हैं। लिस्ट में तीसरा नंबर टेनिस प्लेयर स्लोन स्टीफेंस का आता है। उनकी सलाना कमाई 1.12 करोड़ डॉलर है, जिसमें से 55 लाख रुपए वे एंडोर्समेंट से कमाती हैं। चौथे नंबर पर टेनिस प्लेयर गैरबाइन मुगुरुजा आती हैं, जिनकी सलाना कमाई 1.1 करोड़ डॉलर है। वे 56 लाख डॉलर एंडोर्समेंट से कमाती हैं।