रिकॉर्ड जीत के बाद सेमीफाइनल में हारे रोजर फेडरर

शनिवार, 11 जून 2016 (22:25 IST)
स्टटगार्ट। 17 ग्रैंड स्लेम जीत चुके स्विट्‍जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने यहां चल रहे मर्सिडीज कप टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर अपनी 1072वीं जीत दर्ज की और ओपन युग में जीत की ओवरऑल सूची में दूसरे नंबर पर आ गए, लेकिन इसके 24 घंटे बाद ही उन्हें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
           
तीसरी सीड थिएम ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए शीर्ष वरीय और पूर्व नंबर एक फेडरर को 3-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया और पहले ग्रास कोर्ट फाइनल में जगह बना ली। थिएम ने मैच के बाद कहा कि मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने फेडरर को ग्रास कोर्ट पर हरा दिया है। फेडरर के सबसे पसंदीदा कोर्ट पर उन्हें हराने के लिए आपको कुछ भाग्य की भी जरुरत होती है। मैं इस समय धरती पर सबसे खुश इंसान हूं।
       
थिएम ने इसके साथ ही फेडरर के खिलाफ कॅरियर मुकाबलों में 2-1 की बढ़त बना ली है। ये तीनों मुकाबले इसी वर्ष खेले गए। थिएम का फाइनल में सातवीं सीड जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर और अर्जेंटीना के वाइल्ड कार्ड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ मुकाबला होगा। 
 
इससे पहले फेडरर ने कल क्वार्टरफाइनल में मेयर को 7-6, 7-6 से हराया था और इस जीत के साथ ही वह चेकोस्लोवाकिया के पूर्व दिग्गज इवान लैंडल को पीछे छोड़ते हुए जीत की सर्वकालीन सूची में दूसरे नंबर पर आ गए थे। उनसे आगे अब इस सूची में अमेरिका के जिमी कोनर्स (1256) हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें