पाक खिलाड़ी को 22 मिनट में परास्त कर इस खिलाड़ी ने पाया टोक्यो ओलंपिक का टिकट

शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (13:08 IST)
दोहा:भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने गुरुवार को यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर तोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की।
 
अचंत शरत ने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद रमीज को एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के दक्षिण एशिया ग्रुप के दूसरे राउंड रोबिन मैच में परास्त कर यह उपलब्धि हासिल की। अचंत शरत ने 22 मिनट में यह मुकाबला 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से जीत कर टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया।

वह अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे, हालांकि उन्हें अपने पहले मैच में जी सत्यन से 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाया।
 
विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी ने ओलंपिक टिकट बुक करने के बाद कहा, '' सत्यन के खिलाफ मैच अच्छा था, लेकिन मैंने उसमें कुछ गलतियां की थी। मैं रमीज के खिलाफ उतरते समय कुछ नर्वस था, लेकिन कुछ गेम बाद मुझे इस बात का भरोसा हो गया कि मैं अपनी रणनीति पर सही ढंग से काम कर रहा हूं और मेरी रणनीति पूरी तरह कामयाब रहेगी। ''
 
38 वर्षीय शरत ने दोहा में हाल में संपन्न डब्ल्यूटीटी कंटेंडर चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था और विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी पैट्रिक फ्रांजिस्का को पराजित किया था, जिससे उनके अंदर एशियन क्वालीफायर को लेकर काफी आत्मविश्वास आया था। उन्होंने अपनी इस जीत को अपनी पत्नी श्रीपूर्णी को समर्पित किया है।
 
इस आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के लिए पुरुष व महिला वर्गाें में छह-छह स्थान दाव पर थे। इनमें से पांच जोन के ग्रुप टाॅपर और शेष एक स्थान इवेंट में रहने वाले सर्वाधिक रैंकिंग के दूसरे खिलाड़ी को मिला। शरत अपने ग्रुप में सर्वाधिक रैंकिंग वाले दूसरे खिलाड़ी बने और उन्होंने ओलंपिक बर्थ हासिल कर ली।
 
विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में शरत ने 16वीं रैंक के खिलाड़ी को दी थी मात
 
इससे पहले शरत कमल विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में  विश्व के 16वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका को हराकर डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे।
 
शरत ने पहले राउंड में पुएर्तो रिको के ब्रायन एफानाडोर को पराजित किया था और दूसरे दौर में उन्होंने जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। 
 
हालांकि पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के दिमित्री ओवटाचारोव से हार गये थे। इस टूर्नामेंट में शरत बाहर निकलने वाले अंतिम भारतीय खिलाड़ी थे। विश्व में 32वें रैंकिंग के शरत यह मैच 9-11 8-11 6-11 से हार गये थे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी