अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे शीर्ष निशानेबाज

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (20:11 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष निशानेबाज 15 अप्रैल को पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिसमें वे अपने घर में बैठकर इसमें निशाना लगा सकेंगे। इस तरह की पहली प्रतियोगिता के लिए बस एक ‘इलेक्ट्रानिक टारगेट सेटअप’ और इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन चाहिए। 
 
भारत से इस प्रतियोगिता में मनु भाकर, संजीव राजपूत और दिव्यांश सिंह पंवार हिस्सा लेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है जिससे इन निशानेबाजों को भी अपना सपना पूरा करने के लिए इंतजार करना होगा। 
 
पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमरोन शरीफ ने इसकी शुरुआत की है जिसकी इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और इसमें करीब 50 निशानेबाज हिस्सा लेंगे जिसमें दिल्ली में 2019 विश्व कप की दो स्वर्ण पदक विजेता वेरोनिका मेजर (हंगरी), निकोलस फ्रागा कोरेडोइरा (स्पेन), स्काटलैंड की एमिलिया फॉकनर, इसोबेल मैकटागार्ट और लुसी इवांस शामिल हैं। 
 
वहीं ओलंपियन निशानेबाज जॉयदीप करमाकर लाइव कमेंट्री करेंगे। कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने इस साल अपने सभी टूर्नामेंट रद्द कर दिए हैं जिसमें विश्व कप भी शामिल हैं। 
 
इंडियनशूटिंग डाट काम पोर्टल चलाने वाले शरीफ ने कहा, ‘इस बार केवल शीर्ष निशानेबाज ही भाग लेंगे, बाद में हम सभी के लिए टूर्नामेंट आयोजित करेंगे जिसमें पुरस्कार राशि भी होगी।’ 
 
दुनिया की पहली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप की लाइव स्ट्रीमिंग इंडियनशूटिंग डाट काम फेसबुक पेज पर भी की जाएगी। ज्यूरी का एक पैनल निशानेबाजों पर और स्कोर पर निगाह रखेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख