आईएसएसएफ विश्व कप में दो भारतीय निशानेबाज निकले कोरोना पॉजिटिव
शनिवार, 20 मार्च 2021 (15:16 IST)
नई दिल्ली: यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे तीन निशानेबाज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए जिनमें से दो भारतीय पुरूष पिस्टल टीम के सदस्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
तीनों निशानेबाज टीम होटल में पृथकवास पर हैं । उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है। उनकी जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है।
एक सूत्र ने कहा कि इन तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं । उन्होंने कहा , निशानेबाजों को प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास पर भेज दिया गया है। यहां रोज जांच हो रही है और यही वजह है कि उनके नतीजे सामने आये ।
महासंघ से जुड़े इस सूत्र ने कहा ,सब कुछ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के प्रोटोकॉल के तहत और इसके तकनीकी निदेशक की सलाह पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा , अच्छी खबर यह है कि इन निशानेबाजों के साथ कमरे में रहने वाले और बाकी टीम के सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इन तीन निशानेबाजों के रूममेट अब टूर्नामेंट में आगे भाग ले सकेंगे । निशानेबाजों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है ।
टूर्नामेंट के लिये टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले गुरूवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।
टूर्नामेंट में 53 देशों के 294 निशानेबाज भाग ले रहे हैं । इनमें कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, हंगरी, इटली, तुर्की के निशानेबाज शामिल हैं। आईएसएसएफ दिशा निर्देशों के तहत दर्शकों को प्रवेशकी अनुमति नहीं है।
साइ ने निशानेबाजों द्वारा बायो-बबल के उल्लंघन पर एनआरएआई से रिपोर्ट मांगी
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किये जाने पर शनिवार को चिंता व्यक्त की जिसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों पर भी बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) को तोड़ कर शहर में बाहर निकलने का आरोप लगा है।
यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 19 से 29 मार्च तक जारी टूर्नामेंट में कोविड-19 पॉजिटिव के तीन मामले मिलने के बाद हडकंप मच गया। इसमें दो मामले भारतीय दल से जुड़े है।साइ ने इस मामले में एनआरएआई (भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ) से रिपोर्ट की मांग की है।
साइ के मुताबिक, भारतीय खेल प्राधिकरण को पता चला है कि दिल्ली में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप के दौरान मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का खेल से जुड़े होटल में पालन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी गये जिससे बायो-बबल का उल्लंघन हुआ।
उन्होंने कहा, साइ ने इस बारे में एनआरएआई को लिखा है और महासंघ से रिपोर्ट मांगी है।कोविड पॉजिटिव आये तीनों निशानेबाज टीम होटल में पृथकवास में हैं । उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है । उनकी जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है ।(भाषा)