ओलंपिक एथलीट ने घरेलू हिंसा में गंवाई जान, जला कर मार डाला ब्वॉयफ्रेंड ने

WD Sports Desk

गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (17:58 IST)
गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में मोई टीचिंग एंड रेफरल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती युगांडा की लंबी दूरी की धावक रेबेका चेप्टेगी का गुरुवार को इलाज के दौरान निधन हो गया।वह 33 वर्ष की थी।चेप्टेगी ने पेरिस ओलंपिक में महिला मैराथन में भाग लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह जानकारी दी है।


BREAKING NEWS
We are deeply saddened to announce the passing of our athlete, Rebecca Cheptegei early this morning who tragically fell victim to domestic violence. As a federation, we condemn such acts and call for justice. May her soul rest In Peace. pic.twitter.com/ZdxmZ3wDuE

— UGANDA ATHLETICS FEDERATION UAF (@UgaAthletics2) September 5, 2024
अस्पताल के डॉ. ओवेन मेनाच ने कहा चेप्टगी के निधन की जानकारी दी। चेप्टेगी एक हमले में गंभीर रूप से जल गई थी। उन्होंने बताया कि चेप्टगी का निधन उनके कई अंगों के काम नहीं करने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किए जाने के समय उसकी किडनी खराब हो गई थी।

समाचार पत्र के अनुसार केन्याई पुलिस ने बताया था कि जिस व्यक्ति के साथ वह रह रही थी उसी ने रविवार को चेप्टगी पर गैसोलीन डालकर आग लगा दी। पुलिस ने हमलावर की पहचान डिक्सन एनडिएमा के रूप में की गई।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी