नंबर एक के सवाल पर क्या बोले बोल्ट

शनिवार, 25 जुलाई 2015 (18:23 IST)
लंदन। उसेन बोल्ट ने चोट के बाद वापसी करते हुए लंदन डाइमंड लीग में 9.87 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर फर्राटा दौड़ जीतने के बाद कहा कि वह अब भी फर्राटा दौड़ के बेताज बादशाह हैं।
जमैका के 28 वर्षीय बोल्ट से जब पूछा किया कि ओलंपिक स्टेडियम के बारिश के कारण गीला होने के बावजूद हीट्स और फाइनल में उनके विजयी प्रदर्शन से क्या यह साबित होता है कि वह अब भी नंबर एक हैं तो उन्होंने कहा,'मैं कभी नंबर दो नहीं था।' उन्होंने कहा,'मैं अब भी नंबर एक हूं। मैं नंबर एक ही रहूंगा। जब तक मैं संन्यास नहीं ले लेता, यही योजना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें