इसके बाद 5 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए की कीमत को पार कर लिया। कबड्डी नीलामी में कीमत ऐसी रही कि इसने कुश्ती, बैडमिंटन और फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने रेडर मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा जबकि तेलुगु टाइटंस ने राहुल चौधरी को 1.29 करोड़, जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक निवास हुडा को 1.15 करोड़ रुपए, पुणेरी पल्टन्स ने नितिन तोमर को 1.15 करोड़ और यूपी ने ऋषांक देवाडिगा को 1.11 करोड़ रुपए में खरीदा।
कबड्डी लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब 6 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए की कीमत को पार किया। इससे पहले 5 संस्करणों में किसी भी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए की कीमत नहीं मिल पाई है। सर्वाधिक कीमत पाने वाले मोनू गोयत ने बड़ी खुशी के साथ कहा कि मुझे खुशी और हैरानी दोनों है कि मैं इस सत्र में सर्वाधिक कीमत पाने वाला खिलाड़ी बन गया है। मुझ पर अब बेहतरीन प्रदर्शन करने की भारी जिम्मेदारी आ गई है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की पूरी कोशिश करूंगा।
दीपक ने कहा कि मैं बेहद रोमांचित हूं लेकिन मैं जयपुर के लिए आगामी सत्र में अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं। मैं काफी गौरव महसूस कर रहा हूं। मुझे यह तो उम्मीद थी कि 1 करोड़ के आसपास बोली लगेगी लेकिन बोली यहां तक पहुंचेगी, यह उम्मीद नहीं थी। मैं पुणे टीम को मिस करूंगा जिसके साथ मैं 3 सत्रों तक खेला।
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सुरेंदर नाडा को हरियाणा स्टीलर्स ने 75 लाख, संदीप कुमार धुल को जयपुर ने 66 लाख, रणसिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 43 लाख, मंजीत छिल्लर को तमिल तलईवास ने 20 लाख, कुलदीप सिंह को पटना पाइरेट्स ने 22 लाख, श्रीकांत तेवतिया को बंगाल ने 25 लाख, प्रवेश भैंसवाल को गुजरात टीम ने 35 लाख, जीवा कुमार को यूपी योद्धा ने 45 लाख, मोहित छिल्लर को जयपुर ने 58 लाख, महेंद्र सिंह को बेंगलुरु बुल्स ने 40 लाख और दर्शन जे को तमिल टीम ने 28 लाख रुपए में खरीदा।