भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया

बुधवार, 22 मई 2019 (17:50 IST)
जिनचियोन (कोरिया)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को एक गोल से पिछड़ने के बाद मेजबान कोरिया को यहां दूसरे मुकाबले में 2-1 से पराजित कर दिया। 
 
मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनल्टी कार्नर मिले जबकि दोनों टीमों के गोलकीपरों ने बढ़िया बचाव किए। दूसरे क्वार्टर में मेजबान कोरिया ने भारतीय डिफेंस को भेदते हुए ली सियूंगजू की मदद से 19वें मिनट में मैदानी गोल किया। 
 
हालांकि तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिलाओं ने वापसी कर ली और कप्तान रानी ने 37 वें मिनट में बराबरी का गोल दाग स्कोर 1-1 पहुंचा दिया। मैच के 50वें मिनट में नवजोत कौर ने भारत के लिए दूसरा गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया और अंत तक इस बढ़त को कायम रख मैच अपने नाम कर लिया। 
 
जीत से उत्साहित महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मरीने ने कहा, हमारा प्रदर्शन पहले मैच की तुलना में काफी अच्छा रहा। हमने अच्छी लय दिखाई, हालांकि हम और गोल कर सकते थे। 
 
मरीने ने साथ ही माना कि अच्छे परिणामों से भारतीय महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो उन्हें एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा 2019 में मददगार साबित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी