आठ गोलकीपरों में सविता सहित रजनी इतिमारपू, स्वाति, सोनल मिंज, बीचू देवी खारीबम, चंचल संध्या एमजी और महिमा को कैंप में जगह दी गई है जबकि डिफेंडरों में दीप ग्रेस एका और सुशाली चानू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। शिविर के लिए 17 मिडफील्डरों का चयन किया गया है।
जिनमें निक्की प्रधान, लिलिमा मिंज, प्रीति दुबे जबकि फारवर्डों में रानी, नवजोत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसियामी जैसी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शिविर में जगह मिली है।
चयनकर्ता चार मई को चयन ट्रायल के जरिए 33 संभावितों को चुनेंगे। मुख्य कोच शुअर्ड मरीने ने कहा, हम राष्ट्रीय कैंप में नई और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, लेकिन उन्हें खुद को साबित करना होगा। हम लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार देख रहे हैं जहां युवा खिलाड़ी सीनियरों के सामने चुनौती रख रहे हैं जिससे कोर ग्रुप में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।