भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया, सविता ने किया शानदार प्रदर्शन

सोमवार, 20 मई 2019 (18:30 IST)
जिंचियोन। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 3 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया। युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 20वें और नवनीत कौर ने 40वें मिनट में गोल दागे। दक्षिण कोरिया के लिए शिन हेजेयोंग ने 48वें मिनट में गोल किया।
 
इस साल की शुरुआत में स्पेन और मलेशिया के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर चूकने के बाद भारत ने 20वें मिनट में फील्ड गोल पर बढ़त बनाई। भारत की बढ़त नवनीत ने 40वें मिनट में दुगनी की।
 
दक्षिण कोरिया को मैच में 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिनमें से 48वें मिनट में 1 ही पर गोल हो सका। भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि यह हमारा पहला मैच था, सो नतीजा अच्छा रहा। प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। हमने कुछ नए प्रयोग किए और उन पर टीम खरी उतरी। भारत को अब बुधवार को दूसरा मैच खेलना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी