दक्षिण कोरिया को मैच में 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिनमें से 48वें मिनट में 1 ही पर गोल हो सका। भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि यह हमारा पहला मैच था, सो नतीजा अच्छा रहा। प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। हमने कुछ नए प्रयोग किए और उन पर टीम खरी उतरी। भारत को अब बुधवार को दूसरा मैच खेलना है। (भाषा)