कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवार्डी)
एथेन्स (ग्रीस)। यहां पर 4 से 10 सितम्बर तक आयोजित विश्व कैडेट (अंडर 17) कुश्ती चैम्पियनशिप में
विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नए नियम के अनुसार हो रही है, जिसमें मुकाबले दो दिन चलेंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कुश्ती को आकर्षक बनाने के लिए हाल ही में यह नियम पारित किया था कि कुश्ती मुकाबले दो दिन चलाए जाएंगे, जिसमें पहले दिन मेडल राउंड में जाने तक के मुकाबले होंगे और दूसरे दिन मेडल राउंड के मुकाबले होंगे। यह प्रतियोगिता इस नियम को लेकर एक ट्रायल भी है।