मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान आज नहीं होने से अब शिवराज सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत की मंत्री की कुर्सी पर संकट मंडराने लगा है। बीते मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल होने वाले दोनों ही नेताओं ने 21 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी।
ALSO READ: 29 सितंबर को होगा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान: मुख्य चुनाव आयुक्त
संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है और मंत्री पद की शपथ लेता है तो उसको शपथ लेने के छह महीने के अंदर सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है। ऐसे में 21 अक्टूबर को दोनों ही नेताओं को मंत्री बने छह महीने का समय पूरा हो जाएगा।