खली के कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई लोकप्रिय

बुधवार, 10 जून 2009 (22:43 IST)
रोचक कुश्ती (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के सुपर स्टार केन ने इस फन के माहिर भारतीय महाबली खली की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत में इस पेशेवर खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

सात फीट लंबे केन ने कहा कि महाबली खली भारत में इस खेल के ब्रांड एंबेसडर की तरह हैं। वाकई वह काफी मजबूत और भारी भरकम हैं।
इस भारी भरकम डील डौल की वजह से ही खली डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई नामी सूरमाओं को धूल चटा चुके हैं।

तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए 42 वर्षीय केन से उनके तगड़े प्रतिद्वंदियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्टीव आस्टिन उन्हें सबसे कठिन प्रतिद्वंदी लगते हैं। इसके अलावा शान मिचेल (राक), ट्रिपल एच और अंडरटेकर भी जबर्दस्त लड़ाके हैं।

कुश्ती रिंग के बाहर और अंदर उनके तथा अंडरटेकर के संबंध के बारे में पूछने पर केन ने कहा कि देखिए रिंग के अंदर और बाहर आपको दो अलग अलग तरह की भूमिका निभानी होती है, लेकिन मैं दोनों ही जगह एक ही तरह का आदमी हूँ। अंडरटेकर ने मेरे करिअर में अहम भूमिका निभाई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें