ब्राजील ने पैराग्वे को 2-1 से दी मात

गुरुवार, 11 जून 2009 (20:07 IST)
स्ट्राइकर निलमर ने किस्मत का सहारा पाकर निर्णायक गोल दागते हुए पैराग्वे के खिलाफ ब्राजील को 2-1 से हराकर दक्षिण अमेरिकी विश्व फुटबॉल क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष पर पहुँचा दिया है।

निलमर ने बुधवार को खेले गए इस मैच के दूसरे हाफ में कप्तान काका से मिले बेहतरीन पास को गोलपोस्ट के भीतर धकेलने में कोई गलती नहीं की। इसी गोल ने ब्राजील को निर्णायक बढ़त दिला दी।

इससे पहले दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक 1-1 की बराबरी पर थीं। हालाँकि मैच का पहला गोल दागने में कामयाबी तो पैराग्वे को ही मिली थी1 बॉक्स के बाहर से लगाई गई सल्वाडोर केबानेस की फ्री किक को इलानो ने बस दिशा देने का काम किया और स्कोर 1-0 हो गया।

लेकिन ब्राजील को बराबरी हासिल करने के लिए अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा। हाफ टाइम के चार मिनट पहले राबिन्हो ने डेनियल एल्वेस से मिले पास पर एक शानदार वॉली जमाते हुए गेंद पैराग्वे के गोल में डाल दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें