भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की एद्रियांती फिरदासारी को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
छठी वरीयता प्राप्त साइना ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 19वीं रैंकिंग वाली फिरदासारी को 21-18, 17-21 21-17 से हरा दिया। अब उसका सामना चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त लिन वांग से होगा।
दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी वांग ने कोरिया की ये यून ह्वांग को 21-10, 21-10 मात दी। पहले गेम में साइना 7-8 से पीछे चल रही थी लेकिन उसने जल्दी ही 9-9 से बराबरी कर ली। इसके बाद बढत बनाते हुए स्कोर 17-12 कर लिया। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रही।
दूसरे गेम में साइना ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 17-21 से हार गई। तीसरे गेम में उसने अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और 21-17 जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।