प्रकाश अमृतराज विम्बलडन क्वालिफाइंग प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं लेकिन भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन शुरुआती मैच में ही हारकर बाहर हो गए।
दुनिया में 161वें नंबर के 28वीं वरीय प्रकाश ने पहले दौर में क्रोएशिया के विश्व के 236वें नंबर के एंटोनिया बेइच को 6-3, 6-4 से हराया।
चौदहवीं वरीय सोमदेव विश्व रैंकिंग में अपने से 80 स्थान नीचे 215वें नंबर के खिलाड़ी जीन रेने लिसनार्ड से सीधे सेटों में 3-6, 2-6 से हार गए।
प्रकाश ने दोनों सेटों में अपने प्रतिद्वंद्वी की एक-एक बार सर्विस तोड़ी। उनका अगला मुकाबला आयरलैंड के कोनोर नीलैंड या ब्रिटेन के डेनियल काक्स से होगा।
लचर फार्म में चल रहे सोमदेव ने मोनाको के लिसनार्ड के खिलाफ कड़े मुकाबले के बावजूद हार का मुँह देखना पड़ा। सोमदेव ने पहले गेम में ही लिसनार्ड की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे चौथे गेम में अपनी सर्विस गँवाई। सोमदेव को नौवें गेम में ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला लेकिन वे इसे नहीं भुना पाए।
सोमदेव ने दूसरे सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गँवा दी। लिसनार्ड ने इसके बाद सातवें गेम में भी उनकी सर्विस तोड़ी।