न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद पूर्व चैम्पियन भारत जब बुधवार को जूनियर विश्व कप हॉकी के पूल डी मुकाबले में हॉलैंड से भिड़ेगा तो उसकी नजरें अगले दौर में पहुँचने के लिए जीत दर्ज करने पर लगी हैं।
भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत सह मेजबान सिंगापुर को 10-0 से रौंद कर की। हालाँकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ कल इतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके और मौके चूकने के कारण उन्हें 2-2 से संतोष करना पड़ा।
भारत दो मैचों में तीन अंक से अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जबकि हॉलैंड लगातार दो जीत के साथ शीर्ष पर बना है। हॉलैंड के खिलाफ जीत से भारत अगले राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लेगा और कोच एके बंसल ने साफ किया कि वह जीत के अलावा किसी अन्य परिणाम से संतोष नहीं करेंगे।
बसंल ने कहा कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ परिणाम से थोड़े निराश हैं क्योंकि हम काफी बढ़िया खेले। हम बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सकते थे लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया। मैच के ज्यादातर हिस्से में हम उनके खेमे में खेले। मैच ड्रॉ कराना हमारे लिए दुर्भाग्यशाली था।