किदांबी श्रीकांत कौन हैं : प्रोफाइल

रियो ओलंपिक में किदांबी श्रीकांत ने अपने खेल का जौहर दिखाते हुए खुद को बैडमिंटन का बड़ा सितारा साबित किया है। रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में बीजिंग और लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले लीन डान के खिलाफ श्रीकांत ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्हें कड़ी टक्कर दी। हालांकि श्रीकांत यह मैच जीत तो नहीं सके, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने ली डान को टक्कर दी सभी ने उनकी खेेल की तारीफ की। 
 
साल 2014 में श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन लीन डान को पटखनी दी थी। श्रीकांत ने लीन डान को हराकर चीन ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर ख़िताब अपने नाम किया। वह वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल और सैयद मोदी ग्रैंड प्रिक्स के फाइनल में पहुंचे। 
 
श्रीकांत ने छोटे से करियर में ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। 23 वर्षीय श्रीकांत खिलाड़ी के नाम सुपरसीरीज और ग्रैंड प्री जैसे ख़िताब हैं। 
 
श्रीकांत ने 2013 में थाईलैंड ओपन में पहला ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड जीता। साल 2014 में श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन लीन डान को हराकर चीन ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर खिताब अपने नाम किया। 
 
2015 के अंत में वह इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे। जनवरी 2016 में सैयद मोदी चैंपियनशिप जीती।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें