संजय बांगर : प्रोफाइल

संजय बांगर बापुसाहेब बांगर (जन्म 11 अक्टूबर 1972) पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। बांगर भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रहे। वह भारत की राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय टीम में शामिल रहे। वह वर्तमान में भारतीय टीम के बैटिंग कोच के रूप में अगस्त 2014 से काम कर रहे हैं। 

 
करियर 
 
संजय बांगर के करियर की शुरूआत महाराष्ट्र की यूथ टीम में खेलकर हुई। इसके बाद उन्होंने मुंबई टीम में जगह बनाई। स्टेट लेवल में वह रेल्वे के लिए खेले। वह अक्सर रेल्वे के लिए बैटिंग और बॉलिंग में ओपनिंग करते थे। उनकी बैटिंग स्टाइल मीडियम पेस बॉलिंग और मजबूत डिफेंसिव बैटिंग तकनीक थी। 
 
2000-01 सीजन में, रेल्वे की टीम रंजी ट्रॉफी के फायनल में जगह बनाने में सफल हुई। अगले सीजन में यह प्रतियोगिता रेल्वे ने जीती। इसी दौरान संजय बांगर सिलेक्टरों की नजर में चढ़ गए। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ चुन लिया गया।  
 
अपने करियर के दूसरे अंतराष्ट्रीय टेस्ट में ही बांगर ने 100 नॉट ऑउट बनाए। यह मैच नागपुर में जिम्बाब्वे के विरूद्ध था। 2002 में टीम के इंग्लैंड दौरे में उन्हें पारी की शुरूआत करने को कहा गया। वह 2003 में भारतीय टीम का हिस्सा थे जो क्रिकेट वर्ल्ड कप खेली थी परंतु इसके बाद उनके प्रदर्शन में कमी आने लगी। 12 टेस्ट मैच और 15 एक दिवसीय मैच खेलने के बाद, 2004 में बांगर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार खेले। 
 
2013 में बांगर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 
 
कोचिंग करियर 
 
भारतीय ए को संजय बांगर ने कोच किया है। वह तुस्कर्स कोची के बैटिंग कोच रहे हैं। उनके और प्रवीण आमरे के बीच मुंबई क्रिकेट टीम का कोच बनने की भी होड़ रही। 
 
2014 की जनवरी में, बांगर को आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का कोच नियुक्त किया गया। बाद में वह हेड कोच नियुक्त किए गए। अगस्त 2014 में उन्हें भारतीय टीम का बैटिंग कोच बनाया गया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें