बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को 63.60 गुना अभिदान, क्या है निवेशकों को उम्मीद?

नृपेंद्र गुप्ता

गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (10:49 IST)
Bajaj housing finance IPO : बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बुधवार को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन 63.60 गुना अभिदान मिल गया। इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाई।
 
इस आईपीओ की शेयर बाजार में 16 सिंतबर को लिस्टिंग होगी। शेयर बाजार में इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। इश्यू ओवर सब्सक्राइब हुआ है और कुछ ही निवेशकों को लॉटरी सिस्टम के आधार पर बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ अलॉट होगा।

कई निवेशकों का मानना है कि पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों भारी फायदा हो सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को कितना फायदा होगा यह बाजार की परिस्थिति के साथ ही कंपनी कारोबारी सेहत पर भी निर्भर करेगा।

शेयर बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को लेकर खासे उत्साहित दिखे। उनका कहना है कि बाजार में इस आईपीओ को अच्‍छा रिस्पांस मिला है। लिस्टिंग में इसके 55 फीसदी से ऊपर जाने का अनुमान है।
 
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में की गई 72,75,75,756 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 46,27,48,43,832 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 209.36 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 41.50 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 7.02 गुना अभिदान मिला।
 
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को सोमवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया था। कंपनी ने निर्गम खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए 66-70 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस की तरफ से 3,000 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।
 
यह शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके मुताबिक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी