मुंबई, बैंक, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार बुधवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रवृत्ति से बाजार को मजबूती मिली। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 199.31 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41020.61 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।
तीस शेयरों में से 24 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक यानी 0.52 प्रतिशत सुधरकर 12100.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 प्रतिशत की तेजी रही।
उसके बाद क्रमश: एसबीआई (2.43 प्रतिशत) का स्थान रहा। इसके अलावा मारुति 2.38 प्रतिशत, सनफार्मा 1.87 प्रतिशत और एचयूएल 1.78 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4677.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
कारोबारियों के अनुसार नवंबर महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के समाप्त होने से पहले की लिवाली से भी तेजी को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग (चीन), तोक्यो (जापान) और सियोल (दक्षिण कोरिया) लाभ में रहे, जबकि शंघाई (चीन) में गिरावट रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा।