बीएसई का सेंसेक्स 163.37 अंक बढ़कर 41306.03 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 44.50 अंक उठकर 12133.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर अधिक रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.81 फीसदी बढ़कर 15834.95 अंक और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत चढ़कर 14729.98 अंक पर रहा।
बीएसई में गिरावट में रहने वाले समूहों सीडी 1.21 प्रतिशत, आईटी 0.80 प्रतिशत, टेक 0.33 प्रतिशत, रियल्टी 0.29 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.50 प्रतिशत शामिल हैं, जबकि शेष सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें टेलीकॉम 1.93 प्रतिशत, वित्त 1.21 प्रतिशत और बैंकिंग 0.95 प्रतिशत शामिल हैं।
बीएसई में कुल 2656 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1400 बढ़त में और 1085 गिरावट में रहे, जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले। यूरोपीय और एशियाई बाजार भी हरे निशान में रहे।
एशियाई बाजार में जबदरस्त तेजी रही, जिससे हांगकांग का हैंगसेंग 2.64 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.38 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.88 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.72 प्रतिशत की तेजी में रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.29 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.68 प्रतिशत की बढ़त में रहा।