आज रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और मीडिया शामिल हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, एसबीआई के शेयर हरे निशान पर देखे गए।
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 236.52 अंक की बढ़त के बाद 41216.14 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 76.40 अंक की बढ़त के बाद 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ था।