मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) 'कोविड-19' का संक्रमण बढ़ने और इसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद आज घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया और बीएसई का सेंसेक्स 13 प्रतिशत से अधिक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 प्रतिशत से ज्यादा की रिकॉर्ड गिरावट में बंद हुए, जिससे निवेशकों के 14.22 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
10 दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले 13 मार्च को भी लोअर सर्किट लगा था। दुबारा कारोबार शुरू होने पर बाजार में कुछ तात्कालिक सुधार देखा गया। सेंसेक्स 27900.83 अंक तक और निफ्टी 8,159.25 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली बढ़ गई।
सेंसेक्स का आज का निचला स्तर 25880.83 अंक और निफ्टी का निचला स्तर 7583.60 अंक रहा। शेयर बाजार में आज निवेशकों को 1422,207.01 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और बीएसई का बाजार पूंजीकरण घटकर 10186,936.28 करोड़ रुपए पर आ गया।