भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में लगा लोअर सर्किट, 45 मिनट के लिए बंद हुआ कारोबार
सोमवार, 23 मार्च 2020 (10:11 IST)
मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद लोअर सर्किट लगने से 45 मिनट के कारोबार बंद कर दिया। 12 मार्च को भी लोअर सर्किट लगने के बाद बाजार को बंद कर दिया गया था।
सोमवार को शेयर बाजारों में आज जबरदस्त बिकवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही 2700 अंक से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 800 अंक से अधिक टूट गया।
चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स 2307.16 अंक का गोता लगाकर 27,608.80 अंक पर खुला और 27,197.81 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह करीब 8 प्रतिशत की गिरावट में 27,535.61 अंक पर था।