शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 13700 से नीचे

सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (12:14 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप फिर बढ़ने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक गिर गया। निफ्टी 66.75 अंक या 0.49 प्रतिशत फिसलकर 13,693.80 पर था।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 202.44 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 46,758.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.49 प्रतिशत फिसलकर 13,693.80 पर था।

सेंसेक्स सें सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओेएनजीसी और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट हुई। दूसरी ओर एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, इंफोसिस और एचसीएल टेक मुनाफे में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 46,960.69 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 13,760.55 अंक पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,720.95 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी