रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शेयर बाजार में मची तबाही, 2700 से ज्यादा अंक लुढ़का सेंसेक्स

Webdunia
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (17:09 IST)
मुंबई। रूस के यूक्रेन पर हमला करने से वैश्विक बाजार में मचे कोहराम के साथ ही घरेलू स्तर पर आशंकित निवेशकों विशेषकर विदेशी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार बेदम हो गया और 6 महीने से अधिक के निचले स्तर पर उतर गया। सेंसेक्स 2702.15 अंक फिसलकर 10 अगस्त 2021 के बाद के निचले स्तर 54529.91 अंक पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2702 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 815 अंक फिसल गया। सेंसेक्स 2702.15 अंक फिसलकर 10 अगस्त 2021 के बाद के निचले स्तर 54529.91 अंक पर रहा। 10 अगस्त 2021 को सेंसेक्स 54554.66 अंक पर रहा था। एनएसई का निफ्टी 815.30 अंक टूटकर 16247295 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल सभी समूहों में भारी बिकवाली हुई। रियलटी में सबसे अधिक 7.27 प्रतिशत की और सीडी में सबसे कम 3.57 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल मिलाकर 3478 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 3161 कंपनियां नुकसान में रहीं, जबकि मात्र 231 कंपनियां ही बढ़त हासिल कर सकीं। 86 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में कोहराम मच गया। कल रात अमेरिकी बाजार भारी गिरावट लेकर बंद हुए थे। आज ब्रिटेन का एफटीएसई 2.71 प्रतिशत, डीएएक्स 3.90 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.81 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.70 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 3.21 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर : शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट से बीएसई 500 सूचकांक में शामिल शेयरों में से 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। रूस के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमले के बाद घबराहट में की गई बिकवाली से शेयर नीचे आए।

कुल मिलाकर, बाजार में गिरावट से करीब 279 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,702.15 अंक यानी 4.72 प्रतिशत का गोता लगाकर 54,529.91 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूटकर 16,247.95 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में बिकवाली दबाव से व्यापक असर पड़ा और मिड कैप और स्मॉल कैप (मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों से संबंधित) क्रमश: 5.53 प्रतिशत और 5.77 प्रतिशत नीचे आए। क्षेत्रवार सूचकांकों में सभी सूचकांक नुकसान में रहे। रियल्टी, दूरसंचार और वाहन सूचकांकों को सबसे ज्यादा क्रमश: 7.27 प्रतिशत, 6.48 प्रतिशत और 6.05 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

कुल 231 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3,161 शेयर नुकसान में रहे। बीएसई 500 में शामिल 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। इनमें बीपीसीएल, डॉ. रेड्डीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टायर्स और एमआरएफ शामिल हैं।(एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख