शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंक चढ़ा, निफ्टी 16700 के पार

Webdunia
सोमवार, 14 मार्च 2022 (11:36 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और आईटी कंपनियों में भारी लिवाली के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। सेंसेक्स 309.91 अंक चढ़ा और निफ्टी 72.1 अंक की बढ़त के साथ 16702.55 पर आ गया।

शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309.91 अंक चढ़कर 55,860.21 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 72.1 अंक की बढ़त के साथ 16,702.55 पर आ गया।

सेंसेक्स में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयर नुकसान में थे।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के अंत में 85.91 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.550.30 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 35.55 अंक यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 16,630.45 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.73 प्रतिशत गिरकर 109.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,263.90 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख