बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले 5 कारोबारी सत्रों (29 मार्च से 6 अप्रैल) में 10,43,216.79 करोड़ रुपए बढ़कर 2,62,37,776.13 करोड़ रुपए रहा।
इस सप्ताह, महावीर जयंती के मौके पर शेयर बाजार मंगलवार (4 अप्रैल) को बंद रहा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार बंद है। वहीं पिछले हफ्ते, गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे।
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,219.25 अंक यानी 3.85 फीसदी चढ़ा।बाजार विश्लेषकों के अनुसार सूचकांकों में विदेशी पूंजी प्रवाह में सुधार और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से मदद मिली है।
स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, भारतीय शेयर बाजार कमजोर प्रदर्शन की एक लंबी अवधि के बाद लगातार दूसरे सप्ताह लाभ में रहा। स्थिर वैश्विक संकेतों, सस्ती दरों पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी और वैश्विक स्तर पर ब्याज दर के उच्च स्तर पर पहुंचने के संकेतों के साथ बाजार में तेजी रही।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अप्रत्याशित रूप से नीतिगत दर को अपरिवर्तित रखने के बाद गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 59,832.97 पर बंद हुआ था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)