बीएसई ने एहतियाती कदम उठाने को कहा : बीएसई ने बाजार सहभागियों से संभावित साइबर जोखिमों से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा हैं। इन खतरों में रैनसमवेयर, आपूर्ति श्रृंखला में घुसपैठ, डीडीओएस हमले, वेबसाइट को खराब करना और मैलवेयर जैसे उच्च प्रभाव वाले साइबर हमले शामिल हैं। परिपत्र में कहा गया कि इन उपायों का उद्देश्य सुरक्षित बाजार सुनिश्चित करना है। यह निर्देश भारतीय कम्प्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल से प्राप्त एक परामर्श के बाद आया है जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं व बीमा क्षेत्र में कार्यरत भारतीय संगठनों को विशेष रूप से लक्ष्य बनाकर अंजाम दिए जा रहे साइबर खतरे के अभियान का उल्लेख किया गया था।
ALSO READ: पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह