नए शिखर को छूकर फिसले शेयर बाजार

मंगलवार, 6 जून 2017 (18:34 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और नए शिखर पर पहुंचने के मद्देनजर हुई  मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 31190.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38 अंक फिसलकर 9637.15 अंक पर रहा। 
 
नए रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद घरेलू बाजारों में मुनाफावसूली हुई। कारोबार में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड 9700 का स्तर पार किया और सेंसेक्स भी रिकॉर्ड 31400 के पार पहुंचने में सफल रहा। इस दौरान चौतरफा बिकवाली देखने को मिली जिससे छोटी और मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत उतरकर 14732.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत गिरकर 15310.53 अंक पर रहा। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 31400 अंकों के स्तर को पार कर 31420.85 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 31430.32 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के दवाब में यह 31172.55 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 31309.49 अंक की तुलना में 0.38 प्रतिशत अर्थात 118.93 अंक टूटकर 31190.56 अंक पर रहा। 
 
एनएसई का निफ्टी पहली बार 9700 अंक के पार 9704.25 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9709.30 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसके बाद हुई बिकवाली से यह 9630.20 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 9675.10 अंक की तुलना में 0.39 प्रतिशत अर्थात 37.95 अंक गिरकर 9637.15 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 924 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 942 बढ़त में और 1774 गिरावट में रहे जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
निफ्टी ने 9709.3 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर बनाया, तो सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 31430.32 का ऊपरी स्तर छूआ। अंत में निफ्टी 9650 के नीचे बंद हुआ है, तो सेंसेक्स भी 31200 के नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 92 अंक यानि करीब 0.6 फीसदी गिरकर 14732.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 99.4 अंक यानि करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 15310 के स्तर पर बंद हुआ है।
 
ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 1.6 फीसदी की कमजोरी आई है।
 
बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 23,416.3 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 119 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 31,190.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,637 के स्तर पर बंद हुआ है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें