कंपनियों में लिवाली से चढ़ा सेंसेक्स

बुधवार, 14 जून 2017 (17:35 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऊर्जा और रियल्टी समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.42 अंक चढ़कर 31,147.69 अंक पर और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11.25 अंक उछलकर 9,621.55 अंक पर बंद हुआ। 
 
निवेशकों की सकारात्मक धारणा की बदौलत सेंसेक्स बुधवार को 44.20 अंक की तेजी के साथ 31,147.69 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 31,190.36 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 31,054.94 अंक के निचले स्तर से होता हुआ आखिर में गत दिवस की तुलना में 0.17 फीसदी चढ़कर 31,155.91 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा और यह 14.65 अंक उछलकर 9,621.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,627.40 अंक के उच्चतम स्तर और 9,580.45 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.12 प्रतिशत की तेजी में  9,618.15 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,834 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,243 बढ़त में और 1,422 गिरावट में रहीं जबकि 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.01 प्रतिशत यानी 1.21 अंक चढ़कर 14,799.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत यानी 70.75 अंक की तेजी के साथ 15,588.68 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें