बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.78 अंक की बढ़त में 32,869.72 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 5.95 अंक की बढ़त में 10,127.75 अंक पर पहुंच गया। बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा कमजोर बनी रही, लेकिन इंफोसिस, एचडीएफीसी और हिंदुस्तान यूनीलिवर जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
सेंसेक्स 135.08 अंक की तेजी के साथ 32,968.02 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 32,785.76 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा, लेकिन कुल मिलाकर लगभग पूरे दिन सूचकांक हरे निशान में बना रहा। लिवाली के दम पर एक समय यह 33 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 33,08.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.11 प्रतिशत यानी 36.78 अंक चढ़कर 32,869.72 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,881 कंपनियों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,553 में गिरावट और 1,138 में तेजी रही, जबकि 190 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत फिसलकर 16,742.60 अंक और स्मॉलकैप 0.52 अंक लुढ़ककर 17,924.37 अंक पर आ गया।
निफ्टी भी 53.25 अंक की तेजी के साथ 10,175.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,095.70 अंक के निचले और 10,179.20 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.06 प्रतिशत यानी 5.95 अंक की बढ़त में 10,127.75 अंक पर रहा। (वार्ता)