बैंकिंग तथा ऑटो कंपनियों में लिवाली से चढ़ा बाजार

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (17:51 IST)
मुंबई। मिश्रित वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग तथा ऑटो समूहों में हुई मजबूत लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत यानी 155.47 अंक की बढ़त के साथ 26,366.15 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 68.75 अंक की तेजी के साथ 8,103.60 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 19 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर रहा। 
 
मासिक सौदा निपटान के बावजूद एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील तथा एक्सिस बैंक 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। इससे बाजार को बल मिला, वहीं सन फार्मा की विनिर्माण इकाई में धमाके की खबर के बाद गुरुवार को इसके शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत टूट गए। अदानी पोर्ट्स में भी लगभग सवा प्रतिशत की गिरावट रही।
 
सेंसेक्स 218.73 अंक की बड़ी बढ़त के साथ 26,429.41 अंक पर खुला, हालांकि कुछ ही क्षणों में 26,429.63 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कुछ ही मिनट में यह लाल निशान में चला गया। बाजार में पहले कुछ मिनटों में तेजी से उतार-चढ़ाव होता रहा। चंद मिनट बाद ही 26,166.67 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सूचकांक एक बार फिर हरे निशान में पहुंचा और लगभग पूरे दिन बढ़त में बना रहा।
 
दोपहर के बाद बिकवाली के जोर पकड़ने से इसकी तेजी में इजाफा हुआ तथा कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 155.47 अंक ऊपर 25,366.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 4.25 अंक की गिरावट के साथ 8,030.60 अंक पर खुला।
 
आरंभिक कारोबार में ही 8,020.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें भी लगातार तेजी देखी गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 8,111.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 68.75 अंक की बढ़त में 8,103.60 अंक पर बंद हुआ।
 
मझौली तथा छोटी कंपनियों में बड़ी तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 1.19 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 11,904.55 अंक तथा 11,954.52 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,747 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,683 कंपनियों के शेयरों में तेजी तथा 901 में गिरावट देखी गई, वहीं 163 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
 
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्की 1.32 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत टूटकर बंद हुए, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.10 फीसदी तथा हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 फीसदी की बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.09 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
 
बीएसई के 20 समूहों में से टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद (0.09 प्रतिशत) को छोड़कर अन्य 19 समूह हरे निशान में रहे। सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत की तेजी टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह में रही। तेल एवं गैस समूह में 1.56 प्रतिशत, एनर्जी में 1.46 प्रतिशत, धातु में 1.44, सीडीजीएंडएस तथा ऑटो में 1.34 प्रतिशत, बेसिक मटिरियल्स में 1.28 प्रतिशत, रियलिटी में 1.14, फाइनेंस में 1.08 प्रतिशत तथा दूरसंचार में 1.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य समूहों में भी लिवाली का जोर रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 1.68 प्रतिशत की बढ़त में रही। टाटा मोटर्स के शेयर 1.64, मारुति सुजुकी के 1.56, एचडीएफसी के 1.55, टीसीएस के 1.51, रिलायंस के 1.21, एचडीएफसी बैंक के 1.12, टाटा स्टील के 1.07, एक्सिस बैंक के 1.06 तथा कोल इंडिया के शेयर 1 प्रतिशत चढ़े।
 
ओएनजीसी में 0.98, ल्युपिन तथा भारती एयरटेल दोनों में 0.97, हीरो मोटोकॉर्प में 0.92, हिन्दुस्तान यूनिलिवर में 0.91, बजाज ऑटो में 0.74, विप्रो में 0.61, एशियन पेंट्स में 0.54, सिप्ला में 0.29, एसबीआई में 0.12, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में 0.11 तथा आईटीसी में 0.06 प्रतिशत की तेजी रही।
 
दूसरी ओर सेंसेक्स की 8 अन्य कंपनियों में गिरावट रही। सन फार्मा के शेयर 1.25, अदानी पोर्ट्स के 1.21, एलएंडटी के 0.69, इंफोसिस के 0.51, गेल के 0.34, पॉवर ग्रिड के 0.22, आईसीआईसीआई बैंक के 0.18 तथा डॉ. रेड्डीज लैब के 0.15 फीसदी फिसल गए। (वार्ता)
अगला लेख