सेंसेक्स हुआ 34 हजारी, निफ्टी भी 10500 के पार

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (16:53 IST)
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में आखिरी समय में हुई तेज लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 34 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,500 अंक के पार पहुंच गया। 
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 40.46 अंक चढ़कर 33,980.76 अंक पर खुला और चंद मिनटों में पहली बार 34 हजार अंक के पार पहुंच गया। हालांकि पहले घंटे के बाद बाजार पर मुनाफा वसूली का दबाव हावी हो गया और यह लाल निशान में उतर गया।
 
लगभग पूरे दिन सूचकांक लाल निशान में रहा। इस दौरान एक समय यह 33,889.75 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसल गया था, लेकिन दूरसंचार समूह के साथ कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई जबरदस्त लिवाली से बाजार ने वापसी की और 34,061.88 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: सेंसेक्स गत दिवस के मुकाबले 0.21 प्रतिशत यानी 70.31 अंक चढ़कर 34,010.61 अंक पर बंद हुआ।
 
 
दूरसंचार समूह में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। रियलिटी में डेढ़ प्रतिशत और धातु में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल में सर्वाधिक ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सनफार्मा के शेयर लगभग दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। एस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे।
 
निफ्टी 19.30 अंक चढ़कर 10,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 10,512.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,545.45 अंक और निचला स्तर 10,477.95 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.37 प्रतिशत यानी 38.50 अंक की तेजी के साथ 10,531.50 अंक पर रहा।
 
 
दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर 17,706.94 अंक पर और स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,111.80 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,968 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,679 के शेयर हरे और 1,071 के लाल निशान में रहे जबकि 218 के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख