तीसरे दिन फिसला शेयर बाजार

बुधवार, 9 अगस्त 2017 (18:55 IST)
मुंबई। उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव के मद्देनजर अधिकतर विदेशी बाजारों में रही गिरावट और घरेलू स्तर पर स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में जमकर हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.35 अंक लुढ़ककर 32,000 के आंकड़े के नीचे 31,797.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.50 अंक टूटकर 9,908.05 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 20 जुलाई के बाद पहली बार 32 हजार अंक से नीचे बंद हुआ है। विश्लेषकों के मुताबिक, अभी वैश्विक मंच पर हो रही उथल-पुथल का बाजार पर काफी असर है। इसी बीच, दवा कंपनी सनफार्मा के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और उत्पादों के कम कीमत रखने के दबाव में कंपनी की सहायक इकाई तारो फार्मास्युटिकल के कमजोर तिमाही परिणामों से सनफार्मा के शेयरों के भाव लुढ़के हैं। विदेशी बाजारों में रही उथल-पुथल के बीच बीएसई के सभी 20 समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। सबसे अधिक 3.73 फीसदी की गिरावट स्वास्थ्य क्षेत्र में देखी गई। 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दिए जाने के चंद घंटे बाद ही उत्तर कोरिया के गुआम पर हमला करने का विचार करने संबंधी बयान देने से निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने से कतरा रहे हैं।  
  
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों के निवेशक अधिक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 1.66 प्रतिशत अर्थात  256.48 अंक गिरकर 15,156.67 अंक पर और स्मॉलकैप 1.88 प्रतिशत यानी 298.64 अंक लुढ़ककर 15,605.40 अंक पर रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स 88.05 अंक की गिरावट में 31,926.14 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान कभी 32,000 अंक के आंकड़े को नहीं छू पाया। कारोबार के दौरान यह 31,967.28 अंक के उच्चतम और 31,731.91 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.68 फीसदी की गिरावट लेता हुआ 31,797.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 21 लाल निशान में और शेष नौ हरे निशान में रहीं। 
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह गत दिवस की तुलना में 16.40 अंक की गिरावट में 9,961.15 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,969.80 अंक के उच्चतम और 9,893.05 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9,908.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 41 कंपनियों के शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज की गई। 
 
बीएसई में कुल मिलाकर 2,694 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,979 गिरावट में और 597 तेजी में रहे जबकि 118 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें