शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ डूबे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (20:46 IST)
Share Bazaar News : घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से आई भारी गिरावट के बीच सोमवार को निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपए डूब गए। सेंसेक्स 1258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1441.49 अंक तक लुढ़क गया था। बिकवाली के अलावा नए वायरस संक्रमण के फैलने से जुड़ी चिंताओं ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए (5.11 लाख करोड़ डॉलर) रहा।
 
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक यानी 1.59 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,441.49 अंक तक लुढ़क गया था। इसके अलावा छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 3.17 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में भी 2.44 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
ALSO READ: Share Bazaar में बड़ी गिरावट, Sensex ने लगाया 1258 अंक का गोता, Nifty भी लुढ़का
इस चौतरफा बिकवाली ने बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के सम्मिलित बाजार पूंजीकरण को एक ही झटके में 10,98,723.54 करोड़ रुपए का नुकसान दे दिया। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए (5.11 लाख करोड़ डॉलर) रहा।
ALSO READ: बिकवाली के दबाव से Share Bazaar में आई गिरावट, Sensex 720 अंक लुढ़का, Nifty भी 184 अंक टूटा
विश्लेषकों के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर आशंका गहराने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के अलावा नए वायरस संक्रमण के फैलने से जुड़ी चिंताओं ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी