Share Market : 3 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आया उछाल, 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 7 जून 2024 (19:20 IST)
Stock market rose in 3 trading sessions : शेयर बाजारों में 3 दिन से जारी तेजी के बीच शुक्रवार तक निवेशकों की संपत्ति 28.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इन 3 सत्रों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4,614.31 अंक बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में यह तेज उछाल मंगलवार को चुनावी नतीजे उम्मीद के अनुरूप न रहने से बाजार में आई करीब छह प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद आई है।
ALSO READ: मोदी सरकार बनने की धारणा से शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 2303 और निफ्टी 735 अंक चढ़ा
मंगलवार को एक ही दिन में निवेशकों की 31 लाख करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी डूब गई थी। हालांकि उसके अगले ही दिन से बाजार ने सुधार का रुख पकड़ा और शुक्रवार तक उसकी तेजी बनी रही। शेयर बाजार में उल्लेखनीय सुधार से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण तीन कारोबारी सत्रों में 28,65,742.36 करोड़ रुपए बढ़कर 4,23,49,447.63 करोड़ रुपए (5.08 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।
 
शुक्रवार को कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 1,720.8 अंक यानी 2.29 प्रतिशत चढ़कर 76,795.31 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह पिछले सत्र से 1,618.85 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
ALSO READ: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी, Sensex 696 अंक चढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों को अपेक्षा के अनुरूप 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा तथा मजबूत आर्थिक वृद्धि के बीच मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित रखा, जिससे नई मोदी सरकार को सुधारों के लिए गुंजाइश मिलने की संभावना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी